खगड़ियाः शिक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, समर्थन में उतरी JAP - नियोजित शिक्षक
समान काम और समान वेतन की मांग के लिए पूरे बिहार में शिक्षक हड़ताल पर हैं, जिसका व्यापक असर खगड़िया में भी देखने को मिल रहा है. जिले के विद्यालयों में पूर्ण रूप से तालाबन्दी कर दी गई है और शिक्षक धरने पर बैठ गए हैं.