मुजफ्फरपुरः जलजमाव से सैकड़ों हेक्टेयर में लगे आम-लीची के पेड़ सूखे, कम हुई किसानों की आमदनी - MANGO AND LITCHI TREES DRIED
बाढ़ के पानी से हुए जलजमाव से मुजफ्फरपुर में हरित आवरण को व्यापक नुकसान पहुंचा है. सैकड़ों हेक्टेयर में लगे आम, लीची और सागवान के पौधे सूख गए. जिसका सीधा असर किसानों की आमदानी पर पड़ा है. किसानों के इस नुकसान को लेकर अभी तक जिला प्रशासन के स्तर पर कोई ठोस पहल नहीं की गई है.