भगवान भरोसे है बिहार में दंगाइयों से निपटने के पुलिसिया इंतजाम - बिहार सरकार
पटना: दंगाईयों से निपटने के लिए बिहार पुलिस के पास वज्र वाहन और वाटर कैनन वाहन तो हैं. लेकिन उसे सही से चलाने वाले प्रशिक्षित पुलिसकर्मी नहीं. लिहाजा, गुरुवार को मजिस्ट्रेट पर ही वाटर कैनन की बौछार कर दी गई. इस बाबत पुलिस लाइन और पुलिस कंट्रोल रूम के अधिकारियों ने पुलिस मुख्यालय से सवाल करने की बात कही है.