होली में बिक रही है मोदी, नीतीश और लालू की पिचकारी, देखना होगा किसका रंग होगा भारी - modi pichkari
लोकसभा चुनावों के पहले होली के त्योहार का रंग सिर चढ़कर बोल रहा है. बिहार के बक्सर में मोदी, नीतीश और लालू की पिचकारी दुकानों में सज चुकी हैं. वहीं, लोग होली के रंग में रंगे हुए हैं. लेकिन लोकतंत्र के त्योहार का रंग किस पिचकारी से अपना असर दिखाता है. ये अगामी 23 मई को दिख जाएगा.