बिहार में हेलीकॉप्टर से पर्यटन स्थलों की सैर कर सकेंगे सैलानी - helicopter tourism bihar
बिहार आने वाले पर्यटकों के लिए एक अच्छी खबर है. बिहार के दूर दराज इलाकों में पर्यटकों को घूमने में हो रही परेशानी को देखते हुए पर्यटन विभाग ने पहल की है. विभाग पटना से वाल्मीकि नगर और चंपारण समेत कई जगहों पर हेलीकॉप्टर और छोटे हवाई जहाज से टूरिस्ट को लाने व ले जाने की व्यवस्था में लगा है. बिहार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने यह खास जानकारी दी. इसके लिए केंद्र सरकार से बातचीत चल रही है.