वैशाली: स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, कई स्वास्थ्य उप-केंद्रों पर लटका है ताला - nurse
वैशाली: सूबे की सरकार बेहतर स्वास्थ्य सेवा की लाख दावे करती है पर जमीनी हकीकत कुछ और ही है. इसकी बानगी दिखीं सोनपुर प्रखंड क्षेत्र के जहांगीरपुर पंचायत के एक स्वास्थ्य उपकेंद्र पर. कुछ दिनों पहले करोड़ों की लागत से ये स्वास्थ्य उपकेंद्र बनाये गए थे. आज यहां ताला लटका हुआ है.