आपने तो कहा था 2020 से बहुत कुछ सीखा, फिर बद से बदतर स्थिति क्यों? HC को लेना पड़ा संज्ञान - patna news
पटना: बिहार में कोविड-19 का कहर लोगों पर खतरनाक रूप से कहर ढाह रहा है. पिछले साल बीमारी नई और तैयारी पूरी नहीं होने का बहाना सरकार के पास था, लेकिन 1 साल के बाद भी लोगों को कोविड-19 से बचाने के लिए सरकार के सारे तंत्र फेल साबित हो रहे हैं. इलाज के अभाव में लोग दम तोड़ रहे हैं. सरकार की लापरवाही पर अब कोर्ट ने भी संज्ञान लिया है. और 17 अप्रैल को कोरोना संक्रमण से निटपने के लिए हो रही पूरी कार्रवाई का ब्यौरा सरकार से मांगा है.