समस्तीपुर रेल डिवीजन के कर्मियों ने किया कमाल, खराब कलपुर्जों से स्टेशन की बढ़ाई सुंदरता - samastipur rail division
समस्तीपुर: कई नकारात्मक वजहों से सुर्खियों में रहने वाला समस्तीपुर रेल डिवीजन के टेक्नीशियनों ने इस बार कमाल किया है. इन्होंने रेल कारखाना के कबाड़ से बेहद ही आकर्षक कलाकृतियों को बनाया है. इससे समस्तीपुर जंक्शन को चार चांद लग गए हैं. आने जाने वाले रेल यात्री इन कलाकृतियों को देख सेल्फी लेने से नहीं चूक रहे हैं.