जहानाबाद बिहार राज दलपति और ग्राम रक्षा दल महासंघ ने निकाला आक्रोश मार्च - आक्रोश मार्च
जहानाबाद में बिहार राज्य दलपति और ग्राम रक्षा दल महासंघ के बैनर तले शहर में आक्रोश मार्च निकाला गया. यह आक्रोश मार्च काकू मोड़ से निकलकर सर के मुख्य मार्ग से होते हुए कारगिल चौक पर पहुंचा. ग्राम रक्षा दल महासंघ के जिला इकाई के अध्यक्ष रामप्रसाद ने बताया कि हम लोग सरकार से लगातार अपनी मांगों को पूरा करने के लिए मांग कर रहे हैं. लेकिन सरकार की ओर से हम लोगों की मांग पूरी नहीं की जा रही है. प्रदर्शनकारियों ने सरकार से 11 सूत्री मांग और सरकारी कर्मी का दर्जा देने की मांग की है.