मधुबनीः ध्वनि प्रदूषण पर लगाम के लिए लगाया गया GPS मापक यंत्र - मधुबनी न्यूज
By
Published : Feb 16, 2020, 8:09 AM IST
मधुबनीः नगर थाने में एक जीपीएस से लैस यंत्र लाया गया है. जिसमें आवाज की लिमिट क्रॉस होने पर मशीन से पर्ची निकल जाएगा. साउंड प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने यह पहल शुरू की है.