पश्चिमी चंपारण: सैलानियों के लिये सरकार ने की विशेष व्यवस्था, अब पर्यटक प्रतिदिन ले सकेंगे नृत्य का आनंद - e Valmiki Tiger Reserve
पश्चिमी चंपारण: वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के सैर पर निकलने वाले सैलानियों के मनोरंजन के लिए सरकार ने एक नई पहल शुरू की है. इसके तहत दिन भर पहाड़, जंगल, और अन्य पर्यटन स्थलों का दीदार कर अतिथिशाला में ठहरने वाले पर्यटकों के लिए सरकार ने थारू जनजाति के संस्कृति से जुड़े लोकनृत्य व संगीत देखने की व्यवस्था की है. साथ हीं साथ वाल्मीकिनगर के दर्शनीय स्थलों एवं उनके विशेषताओं से सम्बंधित चलचित्र भी दिखाई जाती है.