गया का 8 साल का एथलीट 'रुद्र', ओलंपिक में गोल्ड लाने का है सपना - योगा और स्केटिंग
गया में ज्ञान की भूमि बोधगया में रहने वाला 8 साल का रूद्र प्रताप सिंह आज किसी भी परिचय का मोहताज नहीं है. कम उम्र में ही योगा और स्केटिंग में स्टेट चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल के साथ कई मेडल अपने नाम कर लिए हैं. इसके योगा का आसन देख लोग अचंभित हो जाते हैं. रुद्र का ओलंपिक खेलने और देश के लिए गोल्ड मेडल लाने का सपना है.