बेतिया: सड़क किनारे लगा रहता है ट्रकों को जमावड़ा, बाइक सवार घायल - जिला प्रशासन पर उदासीनता और लापरवाही के आरोप
बेतिया: शहर के अरेराज पथ पर चेक पोस्ट के पास बड़ी संख्या में ट्रक चालक अपने गाड़ियों को सड़क किनारे खड़ा कर दिनभर गायब रहते हैं. इस वजह से स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हालांकि जिला प्रशासन ने सड़क किनारे वाहन लगाने वाले चालकों पर कार्रवाई की चेतावनी दी है, बावजूद ट्रक चालकों की मनमानी के कारण सड़कों पर ट्रकों को जमावड़ा लगा रहता है. इस वजह से एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल युवक ने जिला प्रशासन पर उदासीनता और लापरवाही के आरोप लगाए.