किशनगंजः वर्ल्ड किडनी दिवस के मौके पर निःशुल्क मेडिकल जांच शिविर का किया गया आयोजन - bihar latest news
किशनगंज में वर्ल्ड किडनी दिवस के मौके पर निःशुल्क मेडिकल जांच शिविर का आयोजन किया गया. यह कैम्प नगर परिषद किशनगंज अन्तर्गत चुड़िपट्टी मजार चौक पर नेस्तीवा अस्पताल पटना और एनजीओ की ओर से लगाया गया. मजार चौक पर लगाए गए चिकित्सा जांच शिविर मे आए लोगों का किडनी (गुर्दा), सुगर, बीपी, रक्त जांच के अलावा उनका मेडिकल जांच किया गया. इस दौरान वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शम्स इम्तियाज उर्फ सन्नी ने बताया की किशनगंज सीमांचल का काफी पिछड़ा हुआ जिला हैं. यहां स्वास्थ्य को लेकर लोगों में जागरुकता लाना होगा.