कैमूर: वाहन चेकिंग के दौरान यात्री बस से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार
बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी कानून लागू है. इसके बावजूद आए दिन तस्करी का मामला सामने आता रहता है. शराबबंदी के बाद भी शराब माफिया एक से बढ़कर एक हथकंडे अपनाकर बिहार में शराब के कारोबार को बढावा दे रहे हैं. इसी क्रम में कैमूर उत्पाद विभाग की ओर से मोहनियां टोल प्लाजा के पास यूपी से बिहार की तरफ आ रही बसों में चेकिंग के दौरान 2 बैग में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई है. साथ ही विभाग ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.