लोक गायिका मनीषा ने गीत के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी जन्मदिन की बधाई - Folk singer Manisha
पटना: बिहार की लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव ने गीत गाकर प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने गीत में महिलाओं के लिए खास योजनाएं लाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया है. मनीषा ने कहा, 'इस गीत को प्रधानमंत्री के कार्यकाल में जो कुछ हुआ है, खासकर महिलाओं को जो लाभ मिला है उसपर बनाया गया है. गीत को नमो ऐप पर भी लॉन्च किया गया है.