25 हजार की लागत से 15 एकड़ में शुरू की फूलों की खेती, आज युवाओं को दे रहा रोजगार - Patna
बिहटा के पप्पू सिंह ने 25 हजार की लागत से 15 एकड़ में फूलों की खेती शुरू कर लोगों के लिए मिसाल पेश किया है. इस व्यवसाय से पप्पू सिंह ने न केवल 25 लोगों को रोजगार दिया है बल्कि 100 से अधिक लोगों को प्रशिक्षित भी किया.