ग्राउंड रिपोर्टः चंपारण तटबंध पर सैकड़ों की तादाद में शरण लिए हैं बाढ़ पीड़ित - विशंभरपुर
ईटीवी भारत ग्राउंड रिपोर्ट के जरिए लगातार बाढ़ की स्थिति दिखा रहा है. यह तस्वीर बेतिया के नौतन प्रखंड की है. जहां बाढ़ पीड़ित अपने गांव से पलायन करके चंपारण तटबंध पर शरण लिए हुए हैं. इस तटबंध पर सैकड़ों की तादात में तंबू लगाए गए हैं. यहां रह रहे लोगों की आंखों में विस्थापना का दर्द साफ झलक रहा है. चंपारण तटबंध पर तंबू लगाकर रह रहे ग्रामीण विशंभरपुर और मंगलपुर कला गांव के हैं. इनका घर बाढ़ के पानी में डूब चुका है. ये बेबस और लाचार बाढ़ पीड़ित पिछले 6 दिनों से इस तटबंध पर शरण लिए हुए हैं. जो राहत सामग्री के लिए प्रशासन की तरफ आस लगाए बैठे हैं. लेकिन 6 दिन बीत जाने के बाद भी इन लोगों के बीच कोई राहत सामग्री का वितरण नहीं किया गया.