महाराजगंज सीट: पिता प्रभुनाथ की विरासत बचा पाएंगे रंधीर या सीग्रीवाल दोहराएंगे संसदीय पारी? - महाराजगंज लोकसभा
छपरा: बिहार का दूसरा चित्तौड़गढ़ यानी महाराजगंज लोकसभा सीट पर इस बार एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधी लड़ाई है. यहां सबसे ज्यादा आबादी राजपूतों की है. एनडीए ने एक ओर जहां वर्तमान सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल पर दांव लगाया है. वहीं दूसरी ओर महागठबंधन ने महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के बेटे रणधीर सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है.