बेमौसम बरसात और लॉकडाउन की वजह से किसान परेशान, फसलों को हो रहा भारी नुकसान - मक्के की फसल
बेमौसम बारिश और कोरोना महामारी को लेकर जारी लॉकडाउन के कारण किसानों का हाल-बेहाल है. इस साल उन्हें दोहरी मार झेलनी पड़ी है. इसमें मक्का की फसल बुरी तरह प्रभावित हुई है. आलम यह है कि मक्का किसान भुखमरी की कगार पर आ गए हैं. पीड़ित किसानों का बताना है कि मक्के का समर्थन मूल्य 1700-1760 रुपये प्रति क्विंटल है, लेकिन बिचौलिए महज 1100-1150 रुपये प्रति क्विंटल ही दे रहे हैं. जिससे उनकी थोड़ी-बहुत बची उम्मीद भी पूरी तरह समाप्त हो गई. देखें पूरी रिपोर्ट...