किसानों को नहीं मिला ज्ञान : कहां है मिट्टी जांचने वाली प्रयोगशाला, कैसे बढ़ती है उर्वरकता? - Problems of farmers
गोपालगंज : जिले के किसान विभागीय उदासीनता के चलते पुरानी विधि से ही खेती कर रहे हैं. जिले अधिकांश किसानों को मृदा हेल्थ कार्ड और जांच प्रयोगशाला के बारे में जानकारी ही नहीं है और ना ही विभाग का कोई कर्मी, उन्हें जागरूक करने का बीड़ा उठा रहा है. किसानों को ये नहीं पता कि मिट्टी की जांच करा कर खेतों में सही उर्वरक डालना कितना फायदेमंद साबित हो सकता है. मजबूरन किसानों को हर साल परेशानी उठानी पड़ती है. देखें ये रिपोर्ट...