समस्तीपुर: बिचड़े बोने की तैयारी में किसान, क्या मॉनसून होगा मेहरबान - बारिश
समस्तीपुर: देर से ही सही लेकिन मॉनसून की बूंदों से किसानों के चेहरे खिल गए हैं. धान को लेकर बिचड़े बोने का काम भी शुरू हो गया. लेकिन अन्नदाता को यह चिंता सता रही है कि अगर इस साल भी मानसून बेहतर नहीं रहा तो इस बिचड़े का भविष्य क्या होगा.