परंपरागत खेती छोड़ किसानों ने अपनायी आधुनिक खेती, अब हो रही लाखों की कमाई - खरबूज की खेती
सीतामढ़ी के कई प्रखंडों के किसान अब परंपरागत खेती को छोड़कर आधुनिक तरीके से तरबूज और खरबूज की खेती कर अपनी तकदीर की इबादत लिख रहे हैं. साढ़े 3 से 4 महीने में इस खेती के माध्यम से किसान अब 2 से ₹30,0000 प्रति एकड़ की कमाई कर रहे हैं. तरबूज और खरबूज की आधुनिक खेती से किसानों की माली हालत में काफी सुधार हुआ है.