ETV भारत पर बोले BPSC अध्यक्ष- 4 सही सवालों पर नहीं, एप्टीट्यूड पर ध्यान दें अभ्यर्थी - BPSC चेयरमैन
बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष शिशिर सिन्हा से खास बातचीत की है हमारे बिहार ब्यूरो चीफ प्रवीण बागी ने. इस साक्षात्कार में बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि कैसे बीपीएसएसी रिजल्ट में पारदर्शिता लाई जा रही है, किस तरह बोर्ड अप टू डेट हो गया है. परीक्षा में पूछे गए सवालों पर कैसे मॉर्किंग होती है के बारे में बताया.