खगड़िया: पेड़ा व्यवसाय की हालत नाजुक, लॉकडाउन की वजह से पूरी सप्लाई चेन प्रभावित - कुटीर उद्योग
लॉकडाउन से पूरे प्रदेश में सभी तरह के व्यवसाय पर गहरा प्रभाव पड़ा है. खास कर कुटीर व्यवसाय पर काफी बुरा असर पड़ा है. खगड़िया के आवास बोर्ड में बड़े पैमाने पर पेड़ा, दूध और खोआ व्यवसाय किया जाता है. लेकिन लॉकडाउन से इन व्यवसायों पर गहरा असर पड़ा है. करीब 60 से 70 की संख्या में व्यवसाई यहां घर में ही व्यवसाय करते है. इसे लोग कुटीर उद्योग के नाम से जानते है. जानकारी के इस व्यवसाय पर करीब हजार लोगों का परिवार निर्भर करता है. यहां सब से ज्यादा पेड़ा उत्पादन किया जाता है. खगड़िया आवास बोर्ड के पेड़े की डिमांड भी बहुत से जिलों में है. यहां तक कि रांची और भोले की नगरी देवघर में भी पेड़ा यहां से भेजा जाता है. लेकिन लॉकडाउन के वजह से ये व्यवसाय और इससे जुड़ी सप्लाई चेन को काफी नुकसान पहुंचा है.