बेगूसराय: शराबी ने पुलिसकर्मियों को पीटा, शराबी गिरफ्तार - बलिया थाने की पुलिस
बेगूसराय: जिले के बलिया थाने की पुलिस जब गुप्त सूचना के आधार पर एक नशेड़ी को पकड़ने के लिए बलिया बाजार पहुंची. उसी वक्त नशेड़ी ने पहले तो महिला पुलिस कर्मियों सहित अन्य पुलिस वालों से मारपीट की. फिर जब जबरन पुलिस वाले उसे पकड़ने लगे, तो उक्त नशेड़ी ने पुलिस जीप के ड्राइवर को दांत काट कर घायल कर दिया. फिलहाल विजय कुमार का इलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है. हालांकि इस हमला के बावजूद भी पुलिस ने किसी तरह युवक को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आई. फिलहाल पुलिस उक्त युवक से पूछताछ कर रही है.