भोजपुर: ट्रैक्टर पलटने से ड्राइवर की मौत - ड्राइवर की मौत
भोजपुर: जिले के अंतर्गत बिहिया थाना क्षेत्र के तेघरा गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलट गई. इस घटना में ट्रैक्टर चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खजुरिया निवासी हरिशंकर राम के रूप में हुई. वहीं, हादसे की जानकारी के बाद बिहिया थानाध्यक्ष राम लखन ने दुर्घटना स्थल पर पहुंच कर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई. घटना के बाद मृतक के घर में मातम छा गया. हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.