लॉकडाउन में बढ़ी घरेलू गैस की खपत, आपूर्ति के लिए कंपनियों को करनी पड़ी मशक्कत - petrol and diesel
वैसे तो लॉकडाउन के दौरान अमूमन सभी चीजों के डिमांड और सप्लाई काफी कम हो गए थे. लेकिन, बात एलपीजी सिलेंडर की करें तो लॉकडाउन के दौरान ज्यादातर सदस्यों के घर पर होने के कारण और अच्छे-अच्छे व्यंजन बनाने की वजह से घरेलू गैस की खपत 50 प्रतिशत तक बढ़ गई. इसकी आपूर्ति के लिए गैस कंपनियों काफी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि एक बार अगर सप्लाई चेन टूट जाती तो फिर स्थिति अराजक हो सकती थी. देखें पूरी रिपोर्ट...