छात्रों के आगमन को लेकर DM ने की खुद मॉनिटरिंग, प्रशासन पूरी तरह चौकस - DM ने की खुद मॉनिटरिंग
नालंदा : कोटा से छात्रों को लेकर स्पेशल ट्रेन गुरुवार को बिहार शरीफ पहुंची. ट्रेन के आगमन और छात्रों को उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचाने को लेकर नालंदा के डीएम योगेंद्र सिंह ने खुद पूरी गतिविधि की मॉनिटरिंग की और सभी छात्रों को उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचाने, उनके स्क्रीनिंग कराने और रजिस्ट्रेशन को लेकर पूरी तरह से सजग देखें. ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में उन्होंने बताया कि कोटा से बिहारशरीफ आये सभी छात्रों को उनको स्क्रीनिंग रजिस्ट्रेशन कराने का काम किया गया. छात्रों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए सभी व्यवस्था रेलवे स्टेशन पर ही किया गया था.