मुजफ्फरपुर में जनता कर्फ्यू को सफल को बनाने के लिए डीएम ने लोगों से की अपील - खाद्य आपूर्ति
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में 22 मार्च को पीएम मोदी के आह्वान पर आयोजित जनता कर्फ्यू को लेकर मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है. मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना के इस जंग में आम लोगों की भागीदारी बेहद जरूरी है. उन्होंने लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की है.