बिहार: कोरोना से बचाव को लेकर अपील- जरा ध्यान दें, वरना हो सकती है प्रशासनिक कार्रवाई - कोरोनावायरस के उपचार
पटना: बिहार के तमाम शहरी इलाकों को 31 मार्च तक लॉक डाउन कर दिया गया है. बावजूद इसके, कई लोग सड़क पर बिना कारण घूम रहे हैं. ऐसे लोगों को प्रशासन की ओर से गंभीर चेतावनी जारी की गई है और अपील भी की जा रही है कि वह अपने घर में रहकर सहयोग करें. अगर बाहर निकलेंगे, तो पुलिस को जवाब देना पड़ेगा कि वे कहां जा रहे हैं. वहीं, निजी दफ्तरों के खुले रहने पर भी पटना जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए एफआईआर दर्ज करना शुरू कर दिया है.