कैमूर: पांच हेल्थ मैनेजर का वेतन कटा - Smoke free anganwadi
कैमूर: जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी के आदेश के बाद स्वास्थ विभाग ने 5 हेल्थ मैनेजर का एक दिन का वेतन काट लिया है. बता दें कि जिला प्रशासन की ओर से स्कॉच वार्ड 2020 के लिए दो कैटेगरी में नामांकन किया गया. पहला स्मोक फ्री आंगनबाड़ी, दूसरा चाइल्ड फ्रेंडली अस्पताल अवार्ड के लिए ऑनलाइन वोटिंग किया जाना था, जिसके लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों ने लगातार लोगों और कर्मिंयों से वोट करने की अपील की थी. बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी पत्र में यह कहा गया है कि 7 फरवरी से 10 फरवरी तक वोट फॉर स्कॉच अवार्ड की समीक्षा की गई. समीक्षा में यह पाया गया कि 5 पीएचसी के हेल्थ मैनेजर लापरवाही बरतने के कारण अवार्ड प्रभावित हुआ है. इस कारण 5 पीएचसी रामपुर, रामगढ, चांद, नुआंव और अधौरा के हेल्थ मैनेजर का वेतन काट लिया गया.
Last Updated : Feb 19, 2020, 2:53 PM IST