कार्तिक पूर्णिमा: कंगनघाट पर मनी देव-दिवाली, रोशनी से जमजम हुईं गंगा
कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर पटना सिटी के कंगनघाट पर देव-दिवाली का आयोजन किया गया. इस दौरान गंगा आरती भी हुई. लोगों ने हजारों दीप जलाकर गंगा नदी को जगमग कर दिया. पौराणिक कथा है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन भगवान शिव ने काशी में देवताओं पर जुर्म ढाने वाले असुर त्रिपुरासुर का वध किया था. उस दिन सभी देवताओं ने काशी में गंगा के तट पर घी के दीपक जलाकर खुशिया मनाई थी. तब से कार्तिक पूर्णिमा के दिन देव दिवाली मनाई जा रही है.