शादी समारोह ने तैयार की कोरोना की चेन! दूल्हे की मौत, हलवाई-नाई समेत 103 पॉजिटिव - paliganj news
पटना(पालीगंज): जिले में हुई एक शादी ने कोरोना की जो चेन बनाई है, उससे प्रशासन का चैन उड़ा हुआ है. वहीं, कोरोना पॉजिटिव दूल्हे की मौत हो गई है. कोरोना चेन में 100 से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं. इसमें हलवाई से लेकर नाई तक शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि सोमवार को शादी समारोह में भाग लेने वाले 79 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया. वहीं, इससे पहले 24 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले.