नालंदा: रसोइया फ्रंट का विरोध-प्रदर्शन, न्यूनतम मजदूरी की कर रहे मांग - protest in nalanda
नालंदा: राष्ट्रीय मध्यान भोजन रसोईया फ्रंट के बैनर तले मध्यान्ह भोजन बनाने वाले रसोइयों ने विरोध-मार्च निकाला. धरना-प्रदर्शन शहर के श्रम कल्याण केंद्र से शुरू होकर बिहारशरीफ समाहरणालय पहुंचा. यहां सैकड़ों आंदोलनकारी रसोइयों ने खाना बनाने वाले बर्तनों के साथ सरकार विरोधी नारे लगाए. मौके पर फ्रंट के संस्थापक ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण एमडीएम योजना में कार्य कर रहे रसोइयों की स्थिति दयनीय है. उन्होंने कहा कि जब तक रसोइयों के मानदेय का निर्धारण नहीं हो जाता तब तक श्रम मंत्रालय भारत सरकार के आदेशानुसार अकुशल मजदूरी 370 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान किया जाए.