तेजस्वी से दूरी नहीं, चिराग से विभेद नहीं, नीतीश को सिखाना है सबक- चन्द्रशेखर - बिहार चुनाव
पटना: आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चन्द्रशेखर उर्फ रावण ने बिहार चुनाव को लेकर ईटीवी से बातचीत में कहा कि हम उनके साथ खड़े हैं, जो बिहार में बदलाव और विकास की राजनीति करते हैं. बिहार में हम विकास की राजनीति करेंगे. तेजस्वी यादव से नहीं कोई दूरी है और चिराग से ना कोई विभेद है. बिहार में अब वक्त आ गया है कि नीतीश कुमार को सबक सिखाया जाय. गरीब और दलितोंं पर अत्याचार हो रहा है. उन्होंने पूछा कि बिहार में अगर काम है तो फिर पलायन क्यों हो रहा है? नीतीश कुमार ने जनता को झूठ के सहारे बहुत ठग लिया, अब जनता को और नहीं ठग पाएंगे.
Last Updated : Aug 26, 2020, 12:05 PM IST