बाढ़: डाकघर से जाली नोट दिए जाने पर बुजुर्ग खाताधारी ने किया जमकर हंगामा - जाली नोट
पटना: प्रदेश में जाली नोटों के अवैध कारोबार का मामला बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला बाढ़ उप डाकघर में देखने को मिला. जहां, एक बुजुर्ग खाताधारी ने डाकघर से 50 हजार रुपये निकाले. उसके बाद डाकघर से निकाले रुपयों को एसबीआई के स्थानीय शाखा में जमा किया. तभी बैंक कर्मचारी ने एक 5 सौ रुपये की नोट को नकली बताकर वापस कर दिया. वहीं, समस्या को लेकर डाकघर गए बुजुर्ग को कर्मचारी ने नोट बदलने से इंकार कर दिया. मामले में बुजुर्ग व्यक्ति ने डाकघर कर्मचारी पर अभद्रता का आरोप लगाया. तत्पश्चात आक्रोशित स्थानीय लोगों ने डाकघर परिसर में जमकर हंगामा किया.