पूर्वी चंपारणः चार दिनों से अनशन पर बैठे ग्रामीणों की हालत बिगड़ी, प्रशासन ने नहीं ली सुध - पूर्वी चंपारण न्यूज
पूर्वी चंपारणः अनशन पर बैठे छह अनशनकारियों में से चार की स्थिति काफी बिगड़ चुकी है. जिन्हें इलाज के लिए चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है, लेकिन रेफर किए गए एक अनशनकारी बच्चा मियां जबरन अनशन स्थल पर अड़े हुए हैं.