जानलेवा पुल पार करने को मजबूर हैं लोग, हादसों को दे रहा दावत - गंडक नहर
छपरा: सारण जिले में नहर और नदी के पुल निर्माण को लेकर सरकारी लापरवाही सामने आई है. ताजा मामला सीतलपुर से सिवान को जोड़ने वाले स्टेट हाईवे 104 का है, जहां मंझोपुर गांव में गंडक नहर पर बना पुल जर्जर हो गया है. पुल पर रेलिंग तक नहीं है, जिसके कारण आए दिन छोटी-बड़ी घटनाएं होती रहती हैं.