भीषण ठंड में खुले में जमीन पर बैठकर पढ़ते हैं बच्चे, फरियाद नहीं सुनते अधिकारी - education system of bihar
बेतिया: सूबे की बदहाल शिक्षा व्यवस्था की कहानी कोई नई नहीं है. बदहाल शिक्षा व्यवस्था की तस्वीर आए दिन सामने आती रहती है. सरकार बच्चों को शिक्षा की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के दावे लगातार करती है, लेकिन जमीन पर इन दावों की हकीकत खोखली नजर आती है. ऐसा ही एक नजारा बेतिया में देखने को मिला, जहां स्कूल में ठंड के इस मौसम में बच्चों को जमीन पर बैठाकर पढ़ाया जा रहा है.