पंचायत चुनाव का रंग तो देखिए, बोनटतोड़ डांस कर मुखिया जी के लिए मांगा जा रहा वोट - सारण खबर
सारण: बिहार में इन दिनों पंचायत चुनाव चल रहा है. प्रत्याशी वोटरों को अपनी ओर लुभाने के लिए तमाम तरह की कोशिशें कर रहे हैं और तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. कहीं बार बालाओं को नचाया जा रहा है तो कहीं वोटरों को मुर्गा पार्टी दी जा रही है. इसी क्रम में बिहार के सारण जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां मुखिया प्रत्याशी रेखा सिंह के पति शम्भू सिंह चुनाव प्रचार के दौरान बच्चे से डांस कराते दिखे हैं. उन्होंने अपनी स्कॉर्पियो कार की बोनट पर चढ़ाकर बच्चे से डांस कराया ताकि भीड़ जुटे.