बक्सर: अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्ध्य देने गंगा घाट पहुंचने लगे छठ व्रती
बक्सर: चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के आज तीसरे दिन गंगा तटों पर छठ व्रती पहुंचने लगे हैं. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा शहर की सड़कों से लेकर छठ घाटों तक सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. उत्तरायणी गंगा के तटों पर छठ व्रत करने के लिए बिहार ही नहीं उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, झारखंड और पड़ोसी देश नेपाल से दर्जनों छठ व्रती रामरेखा घाट पर पहुंचे हुए हैं. जो अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर तीसरे दिन का व्रत संपन्न करेंगे. वहीं, छठ व्रतियों की सुरक्षा में तैनात ट्रैफिक इंचार्ज अंगद यादव ने बताया कि किसी भी वाहन को शहर में प्रवेश करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है. छठ व्रतियों की सुरक्षा को देखते हुए सभी चौक चौराहे पर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है.