छठ पूजा 2020: अस्ताचलगामी सूर्य को दिया गया अर्घ्य - Chhath Puja in Rohtas
रोहतास: चार दिवसीय छठ पूजा का आज तीसरा और महत्वपूर्ण दिन है. शाम को डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए परवैतीन घाटों पर पहुंची. इसके बाद चौथे और अंतिम दिन उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद इस पर्व का समापन होगा. जिले के विभन्न घाटों पर छठ को लेकर धूम देखा गया. सासाराम के लालगंज नहर में श्रद्धालुओं ने डूबते हुए भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया.