छठ पूजा: डूबते सूर्य को दिया गया अर्घ्य, भगवान भास्कर से व्रतियों ने की मंगल की कामना - Chhath Puja 2020
मुंगेर: जिले में लोक आस्था का महापर्व डूबते हुए भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ ही पवित्रता के साथ मनाया जा रहा है. इसको लेकर जगह-जगह तोरण द्वार बनाए गए हैं. सड़कों के किनारे स्थानीय नवयुवक समितियों द्वारा छठ घाटों पर पर्याप्त रोशनी के अलावा अस्थाई सिढ़ी बनाया गया है. श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाकर छठ मां को अर्घ्य समर्पित कर जीवन में मंगलमय की कामना करते नजर आए.