दरौंदा में त्रिकोणीय मुकाबला: अजय, कर्णजीत या फिर उमेश के सिर बंधेगा जीत का सेहरा
सिवान की धरती कई मायनों में ऐतिहासिक है. देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की ये जन्मस्थली भी है. वहीं, पूरे देश में अपराध को लेकर भी ये जिला काफी सुर्खियों में रहा है. बीते लोकसभा चुनाव में दरौंदा की विधायक कविता देवी ने जदयू की टिकट पर जीत हासिल की थी. इसकी वजह से दरौंदा विधानसभा सीट पर एक बार फिर से चुनावी जंग छिड़ गया है. 21 अक्टूबर को वोटिंग है, लिहाजा एनडीए और महागठबंधन की ओर से चुनाव प्रचार आखिरी दौर में है. एनडीए ने सांसद कविता देवी के पति बाहुबली अजय सिंह को जदयू के टिकट से मैदान में उतारा है. तो, राजद ने उमेश सिंह पर दांव खेला है. वहीं, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष कर्णजीत सिंह ने निर्दलीय ताल ठोककर जेडीयू की परेशानी बढ़ा दी है.