बुधौली मठ कभी था पर्यटन का केंद्र, अब खंडहर में हुआ तब्दील - अध्यात्म
इस मठ के अंदर एक बड़ा सा तलाब हैं. जहां विश्व के सभी नदियों का पानी लाकर इस तलाब में डाला गया है. पूर्व में यहां 101 महात्मा और पूरोहित आते रहे हैं, लेकिन समय के साथ-साथ इस की मठ की भव्यता कम होती नजर आ रही है.