इस गांव में थम जाती है विकास की रफ्तार, कई सालों से एक पुल के लिए तरस रहे यहां के लोग
सिवान: सरकार प्रदेश में विकास के बड़े बड़े दावे तो करती है. लेकिन प्रदेश के कई क्षेत्र बुनियादी सुविधाएं के लिए तरस रही है. जिले से महज 10 किलोमीटर दूर चाप पंचायत स्थित बिंदवल रसूलपुर गांव के लोग वर्षो से एक पुल के लिए तरस रहे हैं. यहां के लोग लकड़ी के पुल पर आवागमन करने के लिए मजबूर हैं. बरसात के मौसम में बांस के पुल टूटने से कई बार बच्चे हादसे के शिकार हो जाते हैं. लेकिन गांव वालों के इस समस्या को सुनने वाला तक कोई नहीं है.