बक्सर: कोरोना काल में मच्छर उन्मूलन अभियान पर ब्रेक, कर्मियों के अभाव में नहीं हो रही फॉगिंग
बक्सर: कोरोना काल में मच्छर उन्मूलन अभियान पूरी तरह से ठप पड़ा है. पिछले 4 महीनों से जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, नगर परिषद कर्मचारी और अधिकारी कोरोना संक्रमण के प्रभाव को रोकने में लगे है. इस कारण जिले में मच्छर उन्मूलन का कार्य पूरी तरह से ठप है. कोरोना काल में मच्छर उन्मूलन को लेकर किसी तरह का कोई अभियान नहीं चलाया जा रहा है.