बोल बिहार बोलः बेलदौर विधायक और सरकार से नाराज दिखे लोग, समस्याओं की लंबी है सूची - बिहार के खगड़िया में बोल बिहार बोल कार्यक्रम
खगड़ियाः जिले का बेलदौर विधानसभा क्षेत्र अन्य विधानसभा क्षेत्र की तुलना में ज्यादा पिछड़ा हुआ है. कोसी नदी का कटाव, मजदूरों का पलायन, अपराध का बोलबाला और सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार जैसी समस्याएं प्रमुख कारण हैं, जो स्थानीय विधायक और सरकार के प्रति लोगों को आक्रोशित कर रहे हैं. ईटीवी भारत की ओर से आयोजित कार्यक्रम बोल बिहार बोल में स्थानीय लोगों ने जदयू विधायक पन्नालाल पटेल और सरकार की पोल खोल कर रख दी.