झारखंड के वित्त मंत्री के बयान पर बिहार में सियासी घमासान तेज - बिहार में सियासी घमासान
झारखंड के वित्त मंत्री के बयान पर बिहार में सियासी घमासान है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन नेताओं ने मंत्री के बयान को लेकर नाराजगी जाहिर की है. नेताओं ने कहा है कि इस तरीके का बयान महागठबंधन के नेता ही दे सकते हैं. भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा है कि संविधान देश के तमाम लोगों को कहीं भी आने-जाने रहने की स्वतंत्रता देता है. वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने टालमटोल जवाब दिया. लोजपा के प्रवक्ता संजय पासवान ने कहा कि इस देश में कोई कहीं जा सकता है. कोई कहीं भी व्यवसाय कर सकता है. इसको लेकर बयानबाजी गलत है. जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा है कि जाति धर्म और निवास स्थान के आधार पर देश में किसी को बांटा नहीं जा सकता. संविधान सबको कहीं भी रहने आने जाने की आजादी देता है. हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा है कि बयान की हम तीखी भर्त्सना करते हैं. वैसे भी महागठबंधन के नेता इस तरीके की राजनीति करते हैं. बता दें कि एक कार्यक्रम में शुक्रवार को रांची में बिहारियों और मारवाड़ियों के बसने से आदिवासियों का शोषण होने का बयान वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने दिया था. जिससे अब सियासी घमासान छिड़ गया है.